(5) Heal Yourself Now || किसी भी बीमारी को खत्म करने का अचूक उपाय by Coach BSR - YouTube
https://www.youtube.com/watch?v=pVNI6lVsONE
Transcript:
(00:00) आपको पता है आप सभी के अंदर एक डिवाइन हीलर है बहुत ही खतरनाक लेवल का। जब मैं लाइव कोचिंग वगैरह में सिखाता हूं और तीन सेशन, दो सेशन में जब हम लोगों को बताते हैं और वो जाके वही चीज दूसरों के साथ अप्लाई करते हैं और वो कहते हैं सर हमें इतना जबरदस्त फीडबैक आया वो आदमी ठीक हो गया सर। और जो अभी मैं आपको करवा रहा हूं वो किसी के भी साथ करिएगा। चाहे आपको कुछ भी आता हो या नहीं आता हो। गारंटी देता हूं अगर आप 10 लोगों के साथ अप्लाई करोगे। 10 में से आठ लोग आपको बोलेंगे बहुत फायदा हुआ। पता नहीं मिरेकुलस तरीके से हेडेक गायब हो गया, कमर दर्द गायब हो गया। यह हो
(00:35) गया। [संगीत] इशू सबको है हमें। हम सबको थोड़ा और पैसा चाहिए। इशू नहीं भी है तो हमें तरक्की तो चाहिए ही ना। तो हम तरक्की के लिए ब्लेस करेंगे, हील करेंगे। तो कैसे करना है उसको समझते हैं। ओके भगवान मुझे मेरे सामने बैठे व्यक्ति को हील करने का ब्लेस करने का और उनकी जिंदगी बदलने का एक पावरफुल क्लीन प्योर जबरदस्त चैनल बना दें। ऐसा सोचिए जितने भी हीलर हैं कि धरती मां से बहुत सारी ऊर्जा आपके पांव के थ्रू आपके शरीर में आ रही है। सूर्य, चंद्रमा, परमात्मा और ब्रह्मांड की सारी एनर्जी आपके सर की चोटी से
(01:42) होते हुए एक बैंगनी कलर की लाइट के रूप में आ रही है। आपके सर के ऊपर से होते हुए शरीर में प्रवेश कर रही है। धरती मां पूरी तरह से आपको ब्लेस कर रही है और आपकी बॉडी के अंदर प्रोटेक्टिव पावरफुल हीलिंग एनर्जी भेज रही है। धरती, आकाश, अग्नि, जल, वायु सभी आपको ब्लेस कर रहे हैं और आपको हीलिंग करने के काबिल बना रहे हैं। जो हीलिंग लेने वाले हैं वह मन ही मन कहें भगवान मुझे हील करें और मैं सरेंडर कर चुका हूं पूरी तरह से मैं हील होने को तैयार हूं। तथास्तु जितने भी हीलर्स हैं अपने दोनों हाथों को आशीर्वाद की पोजीशन में उठाएं।
(02:33) आंखें बंद रखते हुए ऐसा सोें कि आपके पांव से धरती मां की एनर्जी और आपके सर की चोटी से पावरफुल डिवाइन यूनिवर्सल एनर्जी फ्लो हो रही है। एंड धीरे-धीरे आपके दोनों हाथों से आपके सामने बैठे व्यक्ति की तरफ जा रही है। एंड उन्हें हील कर रही है। उनके बारे में बहुत अच्छा अच्छा सोचते रहें। उन्हें पूरे दिल से दुआएं दें। उन्हें पूरे दिल से ब्लेस करें। उनकी जिंदगी बेहतर हो जाए। उनका दुख दर्द सब गायब हो जाए। धीरे-धीरे आपके दोनों हाथों से जो निकल रही है ऊर्जा वह बहुत ही तेज हो रही है।
(03:38) एंड जितनी भी ऊर्जा आपके सामने बैठे हीलिंग वाले शख्स को जरूरत है उतनी उनकी बॉडी में जा रही है। उनके शरीर में जा रही है। उनकी आत्मा तक पहुंच रही है। ही इज गेटिंग हील। शी इस गेटिंग हील्ड। हीलिंग ऑन है। डिवाइन एनर्जी ऑन है। डिवाइन फ्लो ऑन है। हीलिंग ऑन है। डिवाइन एनर्जी ऑन है। डिवाइन फ्लो ऑन है। हीलिंग ऑन है। डिवाइन एनर्जी ऑन है। डिवाइन फ्लो ऑन है। डिवाइन हील नाउ डिवाइन हील नाउ। डिवाइन हील नाउ डिवाइन हील नाउ। आप ऐसे ही पूरी पावरफुल एनर्जी देते रहें। देते रहें। ऐसे सोचिए कि आपके हाथों से एक जबरदस्त पावरफुल एनर्जी निकल रही है और उनके सारी
(04:32) जिंदगी खुशियों से भर रही है। यू आर अ सोर्स एंड पावरफुल चैनल ऑफ हीलिंग एंड ब्लेसिंग। इमेजिन कीजिए कि उनके शरीर के अंदर की एक एक रोम, एक एक कोशिका, एक एक डीएनए सब ठीक हो रहा है। सब ठीक हो रहा है। हनुमान जी महाराज आपके थ्रू उन्हें ब्लेस कर रहे हैं। आपके थ्रू उन्हें ब्लेस कर रहे हैं। ऐसा सोचिए कि आप एक प्यरेस्ट क्लीनेस्ट चैनल ऑफ ब्लेसिंग बन गए हैं। और जो भी हीलिंग आप दे रहे हैं वह पूरी तरह से इफेक्टिव हो रही है। और जितने भी लोग हीलिंग ले रहे हैं। वह सोचें कि उनके सभी सपने भी पूरे हो रहे हैं और हीलिंग भी मिल रही है और दुख दर्द भी गायब हो रहे हैं।
(05:19) दे आर बेटी ब्लेस्ड।
टिप्पणियाँ