वैलेंटाइन डे का अर्थ क्या है (Valentine Day Meaning)

वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है ,(Valentine Day )
वैलेंटाइन डे कब मनाया जाता है (Valentine Day Kab Hai)
वैलेंटाइन डे का इतिहास क्या है ?(Valentine Day )
वैलेंटाइन डे वीक लिस्ट (Valentine Day Week List)
14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। इसमे प्रेमी एक दूसरे को वैलेंटाइन कार्ड भेजकर, फूल देकर प्रेम का इजहार करते है। वैलेंटाइन डे का अर्थ प्यार का दिन है । यह एक दूसरे के प्रति प्रेम का याद दिलाता है।वैलेंटाइन डे प्रेम का प्रतिक है । दुनिया का हर बंधन प्यार से जुड़ा हुआ है।
एक दूसरे के प्रति प्रेम हो तभी तो जिंदगी मे खुशिया बढ़ती है।प्यार तो एक एहसास है यह बोल कर बयाँ नहीं किया जा सकता ।प्यार त्याग , विश्वास और प्रेम की ऐसी डोर है जो एक दूसरे को माला के सामान जोड़े रखती है। (Valentine Day एक दूसरे के प्रेम के याद मे हर साल दुनिया भर मे मनाया जाता है, यह फिर से यादगार बन जाता है। एक बार वक्त चले जाने पर लौट के नहीं आता।
(Valentine Day एक दूसरे के प्रेम के याद मे हर साल दुनिया भर मे मनाया जाता है, यह फिर से यादगार बन जाता है। एक बार वक्त चले जाने पर लौट के नहीं आता। वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को हर साल मनाया जाता है । वैलेंटाइन किसी दिन का नाम नहीं है एक पादरी (priest)था जो रोम मे रहता था ।उस समय रोम पर शासन था ।
उसकी इच्छा थी की वह एक शक्तिशाली शासक बने , उसको अपनी सेना को मजबूत करना था लेकिन उसने देखा की रोम के वे लोग जिनके परिवार मे बीवी और बच्चे है वे सेना मे नहीं जाना चाहते तब उस शासक ने शादी पर प्रतिबन्ध लगवा दिया ।यह निर्णय किसी को ठीक नहीं लगी। एक दिन एक जोड़ा पादरी वैलेंटाइन के पास आया उसने शादी करने की इच्छा बताई।
पादरी वैलेंटाइन ने चुपके से यह शादी एक कमरे मे सम्पन्न करवाई। लेकिन उस शासक को पता चलने पर मौत की सजा सुनाई। जब पादरी वैलेंटाइन जेल में बंद था उस समय लोग उनसे मिलने आते थे गुलाब और गिफ्ट देते थे , वह सभी बताना चाहते थे प्यार मे विश्वास करते है।
पादरी वैलेंटाइन ने मरने से पहले एक खत 14 फरवरी 269 A.D.मे लिखा जो प्यार करने वाले के नाम था ।वैलेंटाइन प्यार करने वालों के लिए खुशी खुशी अपने जीवन का त्याग किया है और प्यार को जिंदा रखने के लिए गुहार करता है। तभी से ।वैलेंटाइन के याद मे (Valentine Day) वैलेंटाइन डे हर साल मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे 7 फरवरी से 14 फरवरी तक अलग अलग नाम से मनाया जाता है।
वैलेंटाइन डे सप्ताह (Valentine Day )
7 फरवरी रोज़ डे- इस रोज डे कहते है , इस दिन जिससे प्रेमी को गुलाब गिफ्ट देते है हर रंग का कुछ अर्थ होता है जैसे- सफ़ेद गुलाब( White rose )
-White rose says “I Am Sorry”
पीला गुलाब (Yellow rose)- Yellow rose says ,”You Are My Best Friend”
गुलाबी गुलाब (Pink rose)- Pink rose says “I Like You”
लाल गुलाब (Red rose)- Red rose says “I Love You”
8 फरवरी प्रपोज़ डे- इसे प्रपोज़ डे कहते है इस दिन जिसे दिल से चाहते है उसे प्रपोज़ करते है ।
9 फरवरी चॉक्लेट डे- इस दिन सभी अपने प्यार को चॉक्लेट देकर मिठास बांटते है ।
10 फरवरी टेडी बीयर डे-इस दिन प्यार करने वाले एक दूसरे को गिफ्ट देते है ।
11 फरवरी प्रॉमिस डे- इसमे जीवन के हर सुख -दुख मे एक साथ रहने की वादे करते है ।
12 फरवरी किस डे-इस दिन अपनों के साथ वक्त गुजरते है , बीते हुए खुशियो के पल को याद
करते है।
13 फरवरी हुग डे- इस दिन जोड़े एक साथ रहकर भावनाएं व्यक्त करते है , एक दूसरे को प्यार से
गले लगाकर हमेशा साथ रहने का अहसास जताते है।
14 फरवरी वैलेंटाइन डे- इस दिन सभी जोड़े एक दूसरे के साथ पूरा समय बिताते है।इस तरह हर
साल ब्यक्ति पूरे सप्ताह अपने जीवन साथी , अपने दोस्त , अपने परिवार के साथ वक्त गुजारता है ।
इस तरह तरह पादरी वैलेंटाइन को श्रद्धांजलि देते हुए सभी अपनों के साथ खुशी के पलो को
ताजा करते है।
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.
किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टिप्पणियाँ