हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल कैसे करे( How to control Blood Pressure) ?

हाई ब्लड  प्रेशर कंट्रोल कैसे करे ?

बदलते लाइफ़स्टाइल और खान-पान के कारण गांव - शहर मे बीपी का समस्या बढ़ रहा है। हाई ब्लड प्रेशर ( बीपी) की तकलीफ लोगो मे आम हो गई है। कुछ लोग तो रोज़ बीपी की टैबलेट लेते है। क्यूकी अगर वो ना ले तो दूसरे दिन उनका बीपी हाई हो जाता है। अगर आपको लंबे समय से हाई ब्लड प्रेशर की तकलीफ़ है तो आपको कई हार्ट की बीमारियां भी हो सकती है। इसलिए जितनी जल्दी हो सके उतने जल्दी हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल कर ले ।
हाई ब्लड प्रेशर एक जटिल समस्या है, इस बीमारी मे आपको पता ही नहीं होता की आप कब इसके शिकार हो सकते है।एक अध्ययन के अनुसार भारत मे 10 मे से 3 व्यक्ति हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित
 है।भारत मे हर वर्ष होने वाली मौतों मे हाई ब्लड प्रेशर एक मुख्य कारण है।
ब्लड प्रेशर रीडिंग को कैसे समझें? 
हाई ब्लड प्रेशर के कारण 
स्मोकिंग और ड्रिंकिंग- स्मोकिंग करने से वेसल्स संकीर्ण हो जाता है जो हाई ब्लड प्रेशर का कारण 
 बन जाता है , दूसरी तरफ शराब सेवन के कारण ब्लड मे ऑक्सीजन की 
बीपी कैसे कंट्रोल करे?06:19 PMMy youtube channel-https://www.youtube.com/@anujfitcoach
My blog-site:https://anujhealthupdates.blogspot.com


हाई ब्लड प्रेशर का इलाज संभव है. लेकिन हाई ब्लड प्रेशर क्या होता है? ज्यादातर लोगों को इसकी

 जानकारी नहीं होती हैं. इसलिए, आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि हाई ब्लड प्रेशर क्या होता

 है और इसका पता कैसे लगाया जाए. साथ ही हाई ब्लड प्रेशर के क्या उपचार होते हैं. 

जब वेसल्स (नसों) मे  ब्लड  का प्रेशर बढ़ जाता है  उसे (BP)ब्लड  प्रेशर कहा जाता  है, जब यह कम

 हो जाता है 

उसे लो ब्लड प्रेशर कहा जाता है। हमारे शरीर मे हार्ट ब्लड वेसल्स के जरिये पूरे शरीर मे पंप करता

 है।हमारे शरीर मे ब्लड को पम्प करने के लिए एक निश्चित मात्रा की जरूरत होती है। जब किसी

 कारण यह प्रेशर सामान्य से अधिक 

 बढ़ जाता है तो ब्लड वेसल्स पर अधिक दबाव पड़ता है, इस स्थिति को हाई ब्लड प्रेशर कहते है।हार्ट

 खून को साफ करके पूरे सारी मे पहुंचाता है, जिससे शरीर मे ऑक्सीजन और एनर्जी मिलती है।ब्लड

 प्रेशर को मरकरी (पारे) के मिलीमीटर (mmHg) की इकाइयों में मापा जाता है।

नॉर्मल ब्लड प्रेशर आमतौर पर 120/80 mmHg से कम होता है. जैसाकि ऊपर बताया गया, इसमें 120

 सिस्टोलिक ब्लड प्रेशर और 80 डायस्टोलिक ब्लड प्रेशर होता है.ब्लड वेसल्स पर बढ़ते प्रेशर के

 कारण ह्रदय को ज्यादा काम करना पड़ता है, इस स्थिति बाद मे हार्ट फ़ेल या दिल का दौरा का

 कारण भी बन सकता है।

अगर आपका ब्लड प्रेशर 90/60 या इससे कम है, तो हो सकता है कि आपका ब्लड प्रेशर लो हो.

 अगर आपकी रीडिंग 90/60 से ज़्यादा और 120/80 से कम है, आपका ब्लड प्रेशर नॉर्मल है. इसे

 आइडियल ब्लड प्रेशर भी कहा जा सकता है.

हाई ब्लड प्रेशर का इलाज संभव है. लेकिन हाई ब्लड प्रेशर क्या होता है? ज्यादातर लोगों को इसकी

 जानकारी नहीं होती हैं. इसलिए, आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि हाई ब्लड प्रेशर क्या

 कारण है ?

अनुवांशिकता - अगर आपके परिवार मे माता- पिता या  किसी सदस्य को हाई ब्लड प्रेशर है तो

 सम्भावना पायी जा सकती है ।

उम्र -बढ़ती उम्र मे हाई ब्लड प्रेशर बढ्ने का संभावना बढ़ जाता है 

यह बीमारी पुरुषो मे अधिक है महिलाओ के अपेक्षा 

हालांकि बुढ़ापे मे हाई ब्लड प्रेशर का खतरा महिलाओ  और पुरुषो मे सामान्य हो जाता है।

मोटापा -हाई ब्लड प्रेशर का मुख्य कारण मोटापा है। मोटापा पर कंट्रोल करके इससे बच सकते है ,

 इसके लिए वजन को कंट्रोल रखे।

नींद ना आना, थायरॉयड की समस्या वाले लोगो मे भी ब्लड  प्रेशर की तकलीफ़ होती है।

कमी होने के कारण ह्रदय को को क्षति होती है, जिससे हाई ब्लड प्रेशर का खतरा बढ़ जाता है।

अनुचित आहार- पिज्जा , बर्गर , ओइली फूड , और मिठाइया इस तरह के आहार लेने पर बीपी का

 कारण बढ़ जाता है।

स्ट्रेस- कई अध्ययन के अनुसार मेन्टल स्ट्रेस को बीपी  को ज़िम्मेवार माना गया है।

मोटापा कम करे- मोटापा कम करके बीपी से बच सकते है, मोटापा अधिक होने से आपका वजन बढ़

 जाता है । अस्वास्थ्यकर वसा हमारे शरीर मे जमा हो जाता है ।

एक्सर्साइज़- हमे प्रतिदिन 30 मिनट का समय अपने शरीर को देना चाहिए healthy फिट रहने के लिए,

इसके लिए आप घर पर या बाहर जाकर 

एक्सर्साइज़ या योगा कर सकते है। इससे आप दिनभर अच्छा अनुभव करेंगे, अपने काम को सही ढंग

 से कर पाएंगे।

भुजंगासन, धनुरासन, वज्रासन, ताडासन और धनुरासन बहुत उपयोगी है. 

लाइफ़स्टाइल मे बदलाव- हमलोग सुबह से शाम तक जो भी एक्टिविटी करते है , उसे चेक करना

 चाहिए वो हमारे हैल्थ के लिए लाभदायक हो ।

हैल्थ और फ़िटनेस से रिलेटेड कोई भी जानकारी चाहिए तोह प्लीज कमेंट करे।

इस पोस्ट को लाइक एंड शेयर करना ना भूले।

फॉलो इंस्टाग्राम पे instragram.com/anuj_fitcoach


Disclaimer: यहां पे सारी जानकारी आपके ज्ञान के लिए हे अगर आप को कोई बीमारी है तो पहले अपने डॉक्टर से संपर्क करे ।







टिप्पणियाँ