कान का दर्द कैसे ठीक करें ?

 कान का दर्द  क्या है ?  











कान का दर्द एक आम तौर पर एक ऐसी बीमारी है जिससे काफी लोग परेशान होते है । यह आमतौर पर बच्चो मे अधिक पाया जाता है। कान का दर्द काफी पीड़ादायक होता है। कई बार हम कान को अपने से नुकीले चीज से साफ करते है इससे और परेशानी बढ़ सकती है, क्योकि कान के पर्दे पर दबाव पड़ता है ,इससे कान का दर्द और बढ़ जाता है।

कान के मध्य से लेकर गले के पीछे तक यूस्टेशियन ट्यूब होती है।यूस्टेशियन ट्यूब कान के बीच तरल पदार्थ का निर्माण अधिक होने लगता है तो कान के पर्दे पर दबाव अधिक पड़ने लगता है जिससे कान दर्द करने लगता है।

 कान मे दर्द मैल जमने से भी हो सकता है। कान का दर्द एयर ड्रॉप से दूर किया जा सकता है। 

कान मे दर्द होने के कई कारण है-

कान का दर्द कान मे मैल जमने से भी होता है।

कान मे दर्द मैल जमने से होता है।ब्यक्ति की स्किन तैलीय होती है उन्हे वैक्स  की ज्यादा समस्या होती

 है। वैक्स  को निकालने के कुछ दिन बाद यह फिर से बन जाता है।ज्यादा दिनो तक कान मे रहने के

 बाद वैक्स   सुख जाता है और फिर कान की नली को ब्लॉक कर देता है जिसकी वजह से कान का

 दर्द सुरू हो जाता है।

कान का पर्दा चोटिल होने की वजह से

कान के अंदर की ट्यूब बहुत सेंसिटिव होती है कान किसी नुकीले चीजों से खुजलाते है इसके ऊपर

 हल्का दबाव बनने पर चोटिल हो जाती है और दर्द होने लगता है।साथ ही इससे मवाद भी आने लगता

 है।ज्यादा समय ऐसी स्थिति होने पर कान  के आस- पास इन्फ़ैकशन लगता है जिससे आगे और भी

 परेशानी बढ़ जाती है।कान मे नुकीले चीज से साफ करने पर साफ करने पर कान के पर्दे पर दबाव

 पड़ने पर भी दर्द हो सकता है।

कई बार नहाते समय साबुन या शैम्पू के रह रह जाने पर दर्द करने लगता है।

जबड़े मे सूजन होने से कान मे दर्द होने लगता है।

कान मे फुंसी होने पर कान का दर्द होता है।

कान मे बाहरी वस्तु या कीड़े के प्रवेश से भी कान का दर्द  बढ़ जाता है।

कान मे पानी जाने की वजह से या जमा होने से कान मे दर्द होता है।

सर्दी या जुकाम ज्यादा दिन रहने से भी कान मे दर्द हो सकता है।

कान मे बारीक चीज से खुजलाने से कान का दर्द होता है।

कान का दर्द कैसे ठीक करें ?

कान का दर्द होने पर तुलसी के पत्ते का रस कण मे डालने पर कण के दर्द मे राहत मिलता है।

कान का दर्द होने पर प्याज का रस हल्का गुनगुना गर्म करके कान मे 2-3 बूंद डालने पर आराम

 मिलता है।

लहसुन के कली को सरसो तेल मे गर्म करे तेल ठंडा होने के बाद छान ले और फिर उसके कुछ बुंदों

 को कान मे डालने पर आराम मिलता है।

कान का दर्द मे सरसों का तेल 2-3 बूंद  डालने से कान का मैल साफ होता है और दर्द से राहत मिलती

 है।

कान दर्द से बचने के उपाय

तेज या नुकीली चीजों  से कानो की सफाई नहीं करें

लंबे समय तक हैडफोन का इस्तेमाल न करे

तेज ध्वनि से बचे

नहाते समय ध्यान रखे कान मे शैम्पू, साबुन या पानी न जाए

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।


टिप्पणियाँ